Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

मां को पसंद हैं ये 9 भोग, जानेंं नवरात्रि के किस दिन क्या चढ़ाएं...

नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है. मांदुर्गा के नौ रूपों की अाराधना का पावन पर्व शुरू हो चुका है. इन नौ दिनों मेंव्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं साथ ही इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों कोउनका पसंदीदा भोग चढ़ाकर मां का आशीर्वाद भी पाया जासकता है.आइए जानें, नौ तिथि और नौदेवियों को किस दिन क्या भोग चढ़ाएं... 1. मां शैलपुत्रीमां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है और अगर यह गाय के घी में बनी हों तो व्यक्ति को   रोगों से मुक्ति   मिलती है और हर तरह की बीमारी दूर होती है. 2. मां ब्रह्मचारिणी मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री , चीनी और पंचामृत का भेग लगाया जाता है. इन्हीं चीजों का दान करने से लंबी आयु का सौभाग्य भी पाया जा सकता है. 3. मां चंद्रघंटा मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और और इसी का दान भी करें. ऐसा करने से मां खुश होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं. 4. मां कुष्मांडा मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद को किसी   ब्राह्मण को ...