1. मां शैलपुत्रीमां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है और
अगर यह गाय के घी में बनी हों तो व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है और हर तरह
की बीमारी दूर होती है.
2. मां ब्रह्मचारिणी मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री, चीनी और पंचामृत का भेग लगाया जाता है.
इन्हीं चीजों का दान करने से लंबी आयु का सौभाग्य भी पाया जा सकता है.
3. मां चंद्रघंटा मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं
और और इसी का दान भी करें. ऐसा करने से मां खुश होती हैं और सभी दुखों का नाश करती
हैं.
4. मां कुष्मांडा मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद
को किसी ब्राह्मण को दान कर दें और खुद भी खाएं. इससे बुद्धि का विकास
होने के साथ-साथ निर्णय क्षमता भी अच्छी हो जाएगी.
5. मां स्कंदमाता पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का
भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य की
बुद्धि का विकास होता है.
6. मां कात्यायनी षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया
गया है. इस दिन प्रसाद में मधु यानि शहद का प्रयोग करना चाहिए. इसके प्रभाव से साधक सुंदर रूप प्राप्त करता है.
7. मां कालरात्रि सप्तमी तिथि के दिन भगवती की पूजा में गुड़ का नैवेद्य
अर्पित करके ब्राह्मण को दे देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति शोकमुक्त होता है.
8. मां महागौरी अष्टमी के दिन मां को नारियल का भोग लगाएं.
नारियल को सिर से घुमाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने
से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.
9. मां सिद्धिदात्री नवमी तिथि पर मां को विभिन्न प्रकार के अनाजों का
भोग लगाएं जैसे- हलवा, चना-पूरी, खीर और पुए और फिर उसे गरीबों को दान करें. इससे जीवन में हर
सुख-शांति मिलती है.
For more details, please visit : http://www.osglsofttech.com
Contact No : +91-8650030309, 8650030308
Comments
Post a Comment